पूरी खबर एक नजर,
- आज से रमजान शुरू Sheikh Zayed Grand Mosque Centre ने बड़े स्तर पर सभी तैयारियां कर ली हैं
- पार्किंग और ट्रांसपोर्टेशन की भी व्यवस्था की गई है
Centre ने बड़े स्तर पर सभी तैयारियां कर ली हैं
आज से रमजान शुरू है। Sheikh Zayed Grand Mosque Centre ने बड़े स्तर पर सभी तैयारियां कर ली हैं। इसके अलावा अबू धाबी में Sheikh Zayed Grand Mosque, Al Fujairah में Sheikh Zayed Grand Mosque, और Al Ain में Sheikh Khalifa Grand Mosque में टास्क फोर्स ने सप्ताह में चौबीसों घंटे काम करके सभी तैयारियां की हैं।
बताया गया है कि ग्रैंड मस्जिदों में Sheikh Zayed Grand Mosque, Idris Abkar, और Yahya Eishan ईमाम के द्वारा Taraweeh और Tahajjud prayers कराया जायेगा।
सेंटर के द्वारा पार्किंग और ट्रांसपोर्टेशन की भी व्यवस्था की गई है
बताते चलें कि सेंटर के द्वारा पार्किंग और ट्रांसपोर्टेशन की भी व्यवस्था की गई है। Sheikh Zayed Grand Mosque Centre ने घोषणा की है कि कामगारों को हर रोज 30 हजार Iftar meals की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान जो भी फास्ट में रहेंगे उनकी मदद और ख्याल रखा जाएगा।