पूरी खबर एक नजर,
- सभी यात्रियों को कोरोना वायरस के खिलाफ मेडिकल इंश्योरेंस कराना जरूरी
- काउंसिल से 92001177 फोन नंबर पर संपर्क करें
कोरोना वायरस के खिलाफ मेडिकल इंश्योरेंस कराना जरूरी
Tawakkalna एप्प ने एक अहम जानकारी देते हुए बताया है कि विजिट वीजा पर सऊदी में आने वाले लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ मेडिकल इंश्योरेंस कराना जरूरी है। इसके अलावा अगर एप्प पर हेल्थ स्टेटस “uninsured visitor” दिखाता है तो हेल्थ इंश्योरेंस काउंसिल से मिलने की जरूरत है।
कुछ यात्रियों का मेडिकल इंश्योरेंस होने के बावजूद भी एप्प पर ““uninsured visitor” दिखा रहा है
मिली जानकारी के अनुसार कुछ यात्रियों का मेडिकल इंश्योरेंस होने के बावजूद भी एप्प पर ““uninsured visitor” दिखा रहा है। इस स्थिति में काउंसिल से 92001177 फोन नंबर पर संपर्क करें। मंत्रालय ने बताया है कि सऊदी में आने वाले सभी लोगों को मेडिकल इंश्योरेंस लेना जरूरी है।
ध्यान दें कि “uninsured visitor” उन लोगों का दिखाया जायेगा जिनके पास active और valid medical insurance नहीं है। यही कारण है कि मेडिकल इंश्योरेंस कराना जरूरी है।