पूरी खबर एक नज़र,
- उमराह विजा के लिए आवेदन कर सकता है तीर्थयात्री
- तीर्थयात्री का उमराह विजा मान्यता प्राप्त electronic platforms के जरिए लिया जाएगा
उमराह प्रोग्राम जिसके जरिए विदेश का तीर्थयात्री उमराह विजा के लिए आवेदन कर सकता है
सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने बताया है कि एक ऐसा उमराह प्रोग्राम है जिसके जरिए विदेश का तीर्थयात्री उमराह विजा के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए तीर्थयात्री को foreign Umrah service agents की जरूरत नहीं होगी।
मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से बताया है कि बाहर से आने वाले तीर्थयात्री का उमराह विजा मान्यता प्राप्त electronic platforms के जरिए लिया जाएगा। इसके लिए e-registration प्रक्रिया तीन आसान चरणों में की जाएगी।
मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के जरिए यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी
बताया गया है कि मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के जरिए यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उमराह प्रोग्राम में housing और transportation सेवा भी शामिल है। तीर्थयात्री अपना वीजा डायरेक्ट कॉपी कर सकता है। इस प्रोग्राम से तीर्थ यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।