पूरी खबर एक नजर,
- अरब अमीरात कई देशों में मदद पहुंचा रहा है
- इफ्तार प्रोजेक्ट बड़े प्रोग्राम का हिस्सा
अरब अमीरात कई देशों में मदद पहुंचा रहा है
रमजान के दौरान संयुक्त अरब अमीरात कई देशों में मदद पहुंचा रहा है। Sharjah Charity International (SCI) और the Ministry of Foreign Affairs ने रमजान के पहले दिन से अब तक करीब 30 से अधिक देशों में 250,000 Iftar meals को पहुंचाया है।
बताया गया है कि दूतावास के साथ मिलकर यह कार्यक्रम जारी रहेगा। Mohammad Abdul Rahman Al Ali, Director of Projects Department and External Aid, ने बताया है कि इफ्तार प्रोजेक्ट बड़े प्रोग्राम का हिस्सा है।
प्रोग्राम के जरिए में भी रह रहे लोगों को सुविधा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है
इस प्रोग्राम के जरिए में भी रह रहे लोगों को सुविधा पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। बताया गया है कि यह सुविधा उन स्थानों पर दी जा रही है जहां इसकी सर्वाधिक जरूरत है। इस प्रोग्राम में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद किया जा रहा है।