पूरी खबर एक नजर,
- वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की अपील की गई
- अभियान के जरिए लोगों में फैलाई जा रही जागरूकता
वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की अपील की गई है
अबू धाबी पुलिस ने सभी वाहन चालकों को गिफ्ट और शुभकामनाओ के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की अपील की गई है। नए अभियान के तहत Al Ain Traffic Department ने सभी वाहन चालकों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
बताते चलें कि Colonel Matar Abdullah Al Muhairi, ने बताया है कि ‘Al Shahr Mubarak’ नामक पहल शुरू की है ताकि नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके सके और उनके बीच यातायात नियमों के पालन की जागरूकता फैलाई जा सके।
2,500 खाना और पानी का बॉटल दिया गया है
इस अभियान के तहत वाहन चालकों को गिफ्ट देना, रमजान की शुभकामनाएं देना, यातायात नियमों को पालन की अपील की गई है। जो लोग फास्ट तोड़ने के लिए घर जाते हैं उन्हें रास्ते पर नियमों का पालन करना चाहिए। अबू धाबी पुलिस हर रोज अलग अलग ट्रैफिक सिंगल ने 2,500 खाना और पानी का बॉटल दिया जा रहा है। इसके अलावा ‘Feed and Reap Ramadan’ के जरिए भी लोगों को मदद की जा रही है।