पूरी खबर एक नजर,
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अब सऊदी में अकाउंट नहीं खोले जाएंगे
- अगले आदेश तक लागू
- फ्रॉड पर लगेगा लगाम
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अब सऊदी में अकाउंट नहीं खोले जाएंगे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Saudi Central Bank (SAMA), के नए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अब सऊदी में अकाउंट नहीं खोले जाएंगे और यह नियम अगले आदेश तक लागू रहेगा।
रविवार 10 अप्रैल से लागू भी हो जाएगा
बताते चलें कि यह नियम रविवार 10 अप्रैल से लागू भी हो जाएगा। कहा गया है कि यह फैसला फ्रॉड को रोकने के लिए लिया गया है। SAMA ने सभी बैंक और आर्थिक संस्थानों को यह जानकारी दे दी है कि किसी भी तरह का काम केवल ब्रांच में ही खोला जाएगा।
ऐसा करने से आए अधिकारी यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि वाकई में अकाउंट किसका खोला जा रहा है। इससे फ्रॉड की संख्या में कमी लाई जा सकेगी और आरोपियों को पकड़ने में आसानी होगी।