पूरी खबर एक नजर,
- एक वर्कशॉप का आयोजन किया है
- रूस यूक्रेन युद्ध के कारण मिडल ईस्ट और अफ्रीका जैसे स्थानों पर महंगाई ने आसमान छू लिया है
एक वर्कशॉप का आयोजन किया है
सऊदी Ministry of Commerce ने एक वर्कशॉप का आयोजन किया है जिसमें रूस यूक्रेन युद्ध के कारण आर्थिक स्थिति पर पड़ रहे दबाव पर चर्चा की जा सके। इसके अलावा वैश्विक और लोकल मार्केट पर इसका क्या प्रभाव पड़ा है इस पर भी चर्चा की गई।
खाने-पीने के सामानों की कीमत धीरे-धीरे बढ़ रही है
बताया गया है कि खाने-पीने के सामानों की कीमत धीरे-धीरे बढ़ रही है। इसके अलावा shipping और logistics सेवाओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। मंत्रालय ने बताया कि इस वर्कशॉप में 12 government agencies, the Federation of Saudi Chambers, 70 कंपनियों के प्रवक्ता और व्होलसेल डीलर्स इस वर्कशॉप में शामिल हुए थे।
बता दें कि Minister of Commerce Majid Al-Qassabi ने कहा है कि इस स्थिति पर काबू पाना जरूरी है। अभी फिलहाल रूस यूक्रेन युद्ध के कारण मिडल ईस्ट और अफ्रीका जैसे स्थानों पर महंगाई ने आसमान छू लिया है।