पूरी खबर एक नजर,
- भारत के चेन्नई के लिए डायरेक्ट उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा
- यह होगी कीमत
भारत के चेन्नई के लिए डायरेक्ट उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा
Air Arabia Abu Dhabi ने घोषणा किया है कि भारत के चेन्नई के लिए डायरेक्ट उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा। 27 अप्रैल से शुरू हो रही इस फ्लाइट की कीमत Dh725 होगी। वहीं Etihad Airways, इसी रूट के लिए Dh766 या इससे अधिक कीमत ले रही है।
बताते चलें कि एयर अरबिया के CEO, Adel Al Ali, ने कहा है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। यात्रियों के लिए बजट और सुरक्षित हवाई यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
यहां के लिए पहले से ही शुरू है फ्लाइट
एयर अरबिया पहले से ही Calicut, Cochin, Trivandrum, Delhi और Jaipur के लिए हवाई सुविधाएं दे रहा है। इसके अलावा Air Arabia Abu Dhabi ने कहा है कि 5 मई से जयपुर के लिए सुविधा शुरू की जाएगी।