पूरी खबर एक नज़र,
- Abu Halaifa में लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई
- कपड़े के दुकान में लगी थी आग
आग को बुझाने की कोशिश की गई
कुवैत के Abu Halaifa के मॉल में लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई। बताया गया है कि Abu Halaifa इलाके के मॉल के कपड़े की दुकान में भयानक आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने की कोशिश की गई।
बताते चलें कि Kuwait Fire Force ने बताया है कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। मौके पर पहुंचकर बचाव टीम ने सभी को इलाके से निकालना शुरू कर दिया और आग को बुझाया। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग आखिर किन वजहों से लगी।
Mangaf, Fahaheel और Qurain firemen इमरजेंसी कॉल के तुरंत बाद पहुंचे। जैसे ही घटना की जानकारी मिली फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और सभी को बचाने की कोशिश की गई। आग को बुझा लिया गया है।