पूरी खबर एक नजर,
- कमर्शियल प्रतिष्ठान का सामान जब्त
- लगाया गया ताला
- अवैध काम का आरोप
कमर्शियल प्रतिष्ठान का सामान जब्त
ओमान में एक कमर्शियल प्रतिष्ठान का सामान जब्त कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि प्रतिष्ठान के द्वारा पहले से इस्तेमाल किए गए टायर की बिक्री की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से भी यह बहुत खतरनाक है।
बताया गया है कि South Al Sharqiyah Governorate, के Jalan Bani Bu Ali इलाके के इस प्रतिष्ठान पर पाबंदी भी लगा दी गई है। बता दें कि खराब टायर की बिक्री पर प्रतिबंध है लेकिन फिर भी कई लोग इसकी लालच में खरीद बिक्री करते हैं।
प्रतिष्ठान पर पाबंदी भी लगा दी गई है और सारा सामान जब्त कर लिया गया है
Consumer Protection Authority ने बताया है कि प्रतिष्ठान पर पाबंदी भी लगा दी गई है और सारा सामान जब्त कर लिया गया है। सभी को आदेश दिया गया है कि इस्तेमाल किए गए खराब टायर की बिक्री पर प्रतिबंध है, जो भी ऐसा करने की कोशिश करेगा उसकी प्रतिष्ठान पर ताला लगा दिया जाएगा।