पूरी खबर एक नज़र,
- जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें भी यूएई के बाहर यात्रा की अनुमति
- मंत्रालय ने की सभी एहतियात नियमों के पालन की अपील
जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें भी संयुक्त अरब अमीरात के बाहर यात्रा की अनुमति दे दी गई है
ऐसे अमीराती जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें भी संयुक्त अरब अमीरात के बाहर यात्रा की अनुमति दे दी गई है। यह नियम 16 अप्रैल से लागू हो जाएगा।लेकिन अपना स्टेटस ग्रीन करने के लिए उन्हें प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट और Al Hosn app पर ट्रैवल एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करना होगा।
बता दें कि National Crisis and Emergency Management Authority (NCEMA), ने जिन्होंने टीका नहीं लिया उनके यात्रा को लेकर निर्देश जारी कर दिया है। वहीं जिनकी उम्र 16 से कम है तो उन्हें यूएई में प्रवेश पर नेगेटिव पीसीआर टेस्ट की प्रक्रिया से बाहर रखा गया है।
मंत्रालय ने अपील की है कि यात्री इन नियमों का पालन अच्छी तरह से करें। मंत्रालय ने बताया है कि 8 मार्च के बाद COVID-19 के कारण एक भी जान नहीं गई है। सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य है। भीड़भाड़ में भी जाने से बचें।