पूरी खबर एक नजर,
- रमजान के पहले दस दिन में करीब तीन वाहन चालकों की मृत्यु हो गई
- पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान
रमजान के पहले दस दिन में करीब तीन वाहन चालकों की मृत्यु हो गई
दुबई पुलिस ने बताया है कि रमजान के पहले दस दिन में करीब तीन वाहन चालकों की मृत्यु हो गई है। इन दस दिनों में अलग अलग स्थानों पर करीब 47 यातायात हादसे हुए हैं। दुबई पुलिस के Director of the General Directorate of Traffic, Brigadier Saif Muhair Al Mazroui, ने बताया है कि वाहन चालकों की लापरवाही के कारण यह हादसे हुए हैं।
बताया गया है कि यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन, लापरवाही से वाहन चलाना, वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी ना रखना, अस्वस्थ होने पर भी वाहन चलाना आदि के कारण यह हादसे हुए हैं।
यहां करे संपर्क
लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों के द्वारा इफ्तार में की भी व्यवस्था की गई। रमजान के पहले दस दिन करीब 63,800 Iftar meals बांटे गए हैं। सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। इमरजेंसी के दौरान emergency number (999) या the ‘SOS’ service via Dubai Police App पर संपर्क करें।