पूरी खबर एक नज़र,
- अगर कोई यातायात जुर्माना भरने में सक्षम नहीं होता है तो क्या करें
- ऐसे मामले में Fines Instalment Services का उठा सकते हैं लाभ यह होगी शर्त
जुर्माना नहीं भरा तो वाहन का पंजीकरण के रिन्यूअल की अनुमति नहीं
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाला व्यक्ति अगर किसी कारण से अपना यातायात जुर्माना भरने में सक्षम नहीं होता है तो दुबई की Roads and Transport Authority (RTA) उसके वाहन का पंजीकरण के रिन्यूअल की अनुमति नहीं देती है।
इसके बाद मामले को दुबई की यातायात अभियोजन के पास भेज दिया जाता है। लेकिन यहां पर अगर पीड़ित चाहे तो मदद की गुहार लगा सकता है। जिसके बाद उसे किस्तों में जुर्माना भरने की अनुमति दे दी जाती है।
पुलिस ने Fines Instalment Services की भी शुरुवात की है
इसके अलावा दुबई पुलिस ने Fines Instalment Services की भी शुरुवात की है जो कि interest-free होती है और इससे जुर्माने को monthly instalments में भी भरा जा सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उल्लंघन की राशि 5000 दीरहम से कम होनी चाहिए और देश में एक बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।