पूरी खबर एक नजर,
- कई देशों के कामगार वहां अपनी रोजी-रोटी कमाने भी जाते हैं
- नियुक्ति में लें पंजीकृत कंपनियों की मदद
कई देशों के कामगार वहां अपनी रोजी-रोटी कमाने भी जाते हैं
सऊदी में कामगारों को नियुक्त करना आम बात है और कई देशों के कामगार वहां अपनी रोजी-रोटी कमाने भी जाते हैं। लेकिन कामगारों के रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में कई तरह की धांधली भी देखने को मिलती है जिसके खिलाफ अधिकारी हमेशा निवासियों को सचेत करते रहते हैं।
एक बार फिर से इसी तरह की चेतावनी Federation of Saudi Chambers (FSC) के द्वारा जारी की गई है। बताया गया है कि धोखेबाज कई तरीकों से घरेलू कामगारों की रिक्रूटमेंट में निवासियों के साथ धोखाधड़ी करते पाए गए हैं।
कामगारों की नियुक्ति में लें पंजीकृत कंपनियों की मदद
बताते चलें कि वह कामगारों के ट्रांसफर के लिए व्हाट्सएप और कई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। कामगारों का नकली ऑफर देकर लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि कई लोग इस चक्कर में फस जाते हैं और पैसों का नुकसान कर लेते हैं। अगर कामगारों को नियुक्त करना है तो पंजीकृत कंपनियों के द्वारा ही इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।