पूरी खबर एक नजर,
- Industrial Area 3 में आज भयंकर आग लग गई
- मौके पर पहुंच कर अधिकारियों ने काबू पाया
Industrial Area 3 में आज भयंकर आग लग गई
शारजाह के Industrial Area 3 में आज भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही Sharjah Civil Defence की फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को काबू करने की कोशिश की।
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने रोड खाली करा लिया
बता दें कि Colonel Sami Khamis Al Naqbi, the Director-General of Sharjah Civil Defence, ने कहा है कि यह घटना 1.45pm में हुई थी लेकिन मौके पर पहुंच कर पुलिस ने रोड खाली करा लिया और आग बुझाने का काम शुरू हो गया।
इसके बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट भी मामले की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आग क्यों लगी। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।