पूरी खबर एक नजर,
- सऊदी की एयरलाइन शुरू करेगी संचालन
- 16 मई, 2022, से तीन साप्ताहिक उड़ानों का संचालन शुरू
सऊदी की एयरलाइन शुरू करेगी संचालन
Civil Aviation Authority (CAA) ने बताया है कि Khareef season के दौरान सऊदी की एयरलाइन ‘Flynas’ रियाद से Salalah के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगी। उड़ानों का संचालन 16 मई, 2022, से शुरू कर दिया जाएगा।
तीन साप्ताहिक उड़ानों का संचालन की अनुमति दे दी गई है
बताते चलें कि Civil Aviation Authority (CAA) ने अपने बयान में बताया है कि आज अधिकारियों ने Saudi के Flynas airline company को Salalah के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानों का संचालन की अनुमति दे दी है।
अब रियाद से Salalah के लिए तीन साप्ताहिक उड़ानों का संचालन 16 मई, 2022, से शुरू कर दिया जाएगा।