पूरी खबर एक नजर,
- ग्राहकों को सुविधा देने की कोशिश की जा रही है
- इस तरह करें आवेदन
ग्राहकों को सुविधा देने की कोशिश की जा रही है
संयुक्त अरब अमीरात में ‘Smart Theory Tests’ के जरिए ग्राहकों को सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। Vehicles and Drivers Licensing Department, के Sharjah Police General Command, ने कहा है कि इस सेवा को शुरू कर दिया गया है।
इस सेवा के तहत जो भी व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस चाहता है उसे इस टेस्ट के लिए आवेदन देना होगा। वहीं बिना customer happiness centres या the driving institutes गए अमीरात में कहीं से भी इस टेस्ट को ऑनलाइन दिया जा सकता है।
इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद ज्यादातर लोगों को सेंटर पर आने की जरूरत नहीं है
Lt Col Al Fardan ने कहा है कि इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद ज्यादातर लोगों को सेंटर पर आने की जरूरत नहीं है। Sharjah Driving Institute के जरिए सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। Online ID verification के बाद टेस्ट दिया जा सकता है। इसके बाद ईमेल या एसएमएस के जरिए रिजल्ट बता दिया जाएगा।