पूरी खबर एक नजर,
- Omanisation जारी
- इस साल सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में करीब 35000 नौकरी ओमानी लोगों को दिया जाने वाला है
Omanisation अपडेट
ओमान में Omanisation की बात करें तो Omanisation के तहत 10000 ओमानी लोगों को नौकरी दी गई है। इस साल के शुरुआती 3 महीनों में सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में इन सभी लोगों को काम पर रखा गया है।
बताते चलें कि इन पदों पर पहले प्रवासी कामगार काम करते थे। जिन्हें हटाने के बाद यह नौकरी ओमानी लोगों को दी गई है।
शुरुआत के 3 महीनों में करीब 10,017 ओमानी महिलाओं और पुरुषों को वह नौकरी दी गई
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल के शुरुआत के 3 महीनों में करीब 10,017 ओमानी महिलाओं और पुरुषों को वह नौकरी दे दी गई है जहां पहले से प्रवासी कामगार काम करते थे। टारगेट के मुताबिक इस साल सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में करीब 35000 नौकरी ओमानी लोगों को दिया जाने वाला है।