पूरी खबर एक नजर,
- भारतीय प्रवासी ने Big Ticket के weekly draw में Dh300,000 जीता
- साथियों के साथ मिलकर खरीदा था टिकट
भारतीय प्रवासी ने Big Ticket के weekly draw में Dh300,000 जीत लिया है
एक भारतीय प्रवासी ने Big Ticket के weekly draw में Dh300,000 जीत लिया है। यह टिकट उनके दो साल के बेटे ने चुना था। वहीं कतर के निवासी Tariq Shaik, ने यह टिकट अपने साथियों के साथ मिलकर खरीदा था।
जब उन्होंने रमजान के दौरान जीत लिया है तो उन्हें काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि उनके दोस्तों को इस रकम की काफी जरूरत थी। बहन की अगले महीने होने वाली शादी में उनके दोस्त और अच्छे से खर्च कर पाएंगे।
बेटे ने चुना था टिकट नंबर
बता दें कि टिकट नंबर 108475 था जिसे उनके बेटे ने चुना था। उनका कि उनके बेटे ने यह टिकट चुनकर ने जीता दिया है। ऐसे होने वाले प्रतियोगिता में कई भारतीय शामिल होते हैं और करोड़ों का इनाम जीतते हैं।