पूरी खबर एक नजर,
- पुलिस ने 4 लोगों को अवैध प्रवेश की कोशिश में गिरफ्तार किया गया
- भारी मात्रा में ड्रग बरामद
पुलिस ने 4 लोगों को अवैध प्रवेश की कोशिश में गिरफ्तार किया है
रॉयल ओमान पुलिस ने 4 लोगों को अवैध प्रवेश की कोशिश में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध नशीले पदार्थ भी जप्त किए गए हैं। पुलिस ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।
चार एशियाई पकड़े गए
पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि North Al Batinah Governorate पुलिस की Directorate General for Combating Drugs and Psychotropic Substance और कोस्ट गार्ड पुलिस ने चार एशियाई लोगों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आरोपियों पर तस्करी और अवैध तरीके से प्रवेश का आरोप है। 95 किलो हशीश और 20 किलो क्रिस्टल ड्रग जब्त किया गया है। पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की हरकत ना करें।