पूरी खबर एक नजर,
- कोरोना वायरस में काफी कमी देखी जा रही है
- प्रतिष्ठानों के लाइसेंस लेने की गति में बढ़ोतरी
कोरोना वायरस में काफी कमी देखी जा रही है
SAUDI में कोरोना वायरस में काफी कमी देखी जा रही है जिसके के बाद धीरे-धीरे जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है और मार्केट में फिर से रौनक लौटने लगी है। धीरे धीरे restaurants, coffee shops और दूसरे खाद्य प्रतिष्ठानों की संख्या में और बढ़ोतरी देखी जा रही है।
प्रतिष्ठानों के लाइसेंस लेने की गति में बढ़ोतरी
खाद्य प्रतिष्ठानों के लाइसेंस लेने की गति में 56.44 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं buffets और cafeterias में 96.91 फ़ीसदी और catering सेवाओं में 89.22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना से जुड़े एहतियात नियमों के हटने के बाद लोग काफी खुश हैं और वह बाहर जाना पसंद कर रहे हैं।
अधिकारी का कहना है कि पूरे सऊदी में इस तरह की सुविधा देखी जा रही है और लोग फिर से सामान्य जीवन जीने की कोशिश में है। फिलहाल इस तरह के खाद्य प्रतिष्ठानों ने लाइसेंस लेने की होड़ सी मची हुई है।