पूरी खबर एक नजर,
- तीन भारतीयों को यमन में कैदी बनाकर रखा गया था,
- यमन के Hodeidah port पर जब्त किया गया था जहाज
यमन में कैदी बनाकर रखा गया था
भारत के 3 नाविकों को यमन में कैदी बनाकर रखा गया था। जिसके बाद ओमान सरकार ने इस मामले में जांच की और तीनों को बचा लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों भारत के केरल के मूल निवासी हैं। उन्हें यमन में करीब 112 दिन कैद में रखा गया था। भारतीय मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ओमान सरकार ने तीनों को बचाने में मदद की है।
ओमान प्लेन के रॉयल एयर फोर्स के स्पेशल फ्लाइट के जरिए दिल्ली भेजा गया
Kayamkulam के Akhil Reghu, Kaipuzha के Sreejith Sajeevan, और Kozhikode के Deepesh Meppayur को बचाया गया है।
तीनों को ओमान प्लेन के रॉयल एयर फोर्स के स्पेशल फ्लाइट के जरिए दिल्ली भेजा गया है। तीनों उस जहाज के 14 सदस्यों मे थे जिसे यमन के Hodeidah port पर जब्त किया गया था। हालांकि बाद में ओमान सरकार ने उन्हें बचाया और वापस सही सलामत उनके घर तक छोड़ा।