पूरी खबर एक नज़र,
- उमराह करके वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए चेतावनी जारी
- कंपनियों को भी निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी
उमराह करके वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए चेतावनी जारी
हज और उमराह मंत्रालय ने उमराह करके वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। जिसमें तीर्थायत्रियों को यह बताया गया है कि उमराह से लौटते वक्त उनके पास कितना सामान होना चाहिए। बैग का साइज और वजन के लिमिट के बारे में जानकारी दी गई है।
सामान के लिमिट के मामले में General Authority of Civil Aviation के द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक ही एयरलाइन भी यात्री को सामान ले जाने की अनुमति दी जाती है। अलग अलग एयरलाइन के लिए बैगेज Baggage Allowance अलग होता है। बेहतर है, आप अपने एयरलाइन से इस बाबत जानकारी जरूर लें।
कंपनियों को भी मिली जिम्मेदारी
इसके अलावा सभी उमराह सेवा देने वाली कंपनियों को भी निर्देश दिया गया है कि वह यात्रियों को यह सुनिश्चित करें कि वह कितना सामान अपने साथ वापस ले जा सकते हैं। वहीं इस बात पर भी जोर दिया गया है कि कंपनियां तीर्थ यात्रियों की सहूलियत और उनकी यात्रा आसान बनाने के लिए हर संभव कोशिश करें।