पूरी खबर एक नज़र,
- ड्रोन का इस्तेमाल एक बेहतर ऑप्शन
- मंत्रालय ने हजारों ड्रोन को दी मान्यता
ड्रोन का इस्तेमाल एक बेहतर ऑप्शन
आग से निपटने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है क्योंकि ड्रोन उन जगहों पर जाकर आसानी से आग बुझा सकता है जहां फायर ब्रिगेड को पहुंचने में समय लगता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दुबई में अधिकारियों ने firefighting aerial drones की मंजूरी दे दी है।
United Arab Emirates के General Civil Aviation Authority के द्वारा 180 firefighting drones को उपयोग करने की अनुमति मिली है। इसके अलावा कमर्शियल और सरकारी इस्तेमाल के लिए 870 drones को लाइसेंस भी दे दिया गया है।
इनकी मदद से स्थानों पर जल्दी से आग बुझाई जा सकेगी
बताते चलें कि अधिकारियों के मानना है कि इनकी मदद से स्थानों पर जल्दी से आग बुझाई जा सकेगी जहां पर फायर ब्रिगेड को पहुंचने में समय लग जाता है। जैसे कि ऊंची इमारतें, छोटी जगहें, या खतरनाक पदार्थ वाले स्थान।