पूरी खबर एक नजर,
- भारतीय प्रवासी ने जीता लकी ड्रॉ
- Dh12 million Big Ticket Raffle draw में चमकी किस्मत
भारतीय प्रवासी ने जीता लकी ड्रॉ
ईद के दूसरे दिन यानी कि तीन मई अजमान में रहने वाले भारतीय प्रवासी Mujeeb Chirathodi के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। ड्राइवर के रूप में काम कर रहे Mujeeb ने अबू धाबी का Dh12 million Big Ticket Raffle draw जीत लिया है।
बताते चलें कि उन्होंने टिकट नंबर 229710 लिया था। जिसे उन्होंने अपने दस दोस्तों के साथ मिलकर खरीदा था जिसमें आठ भारतीय और दो बांग्लादेशी प्रवासी शामिल हैं।
पैसों की सख्त जरूरत थी
उन्होंने कहा कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। वह पिछले 1 सालों से टिकट खरीद रहे हैं। Dh1 million का दूसरा प्राइज Viswanathan Balasubramanian, जबकि 100,000 का तीसरा प्राइज Jayaprakash Nair को मिला है और 50,000 का चौथा प्राइज Ibrahim Freihat को मिला है।