पूरी खबर एक नजर,
- दर्दनाक हादसा सामने आया
- पांच वर्षीय बेटी की स्विमिंग पुल में डूबने से मृत्यु
एक दर्दनाक हादसा सामने आया
सऊदी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक तरफ परिजन हर्षोल्लास से ईद माना रहे थे दूसरी तरफ उनकी 5 वर्षीय बेटी स्विमिंग पुल में डूब गई। यह घटना Eid Al Fitr के पहले दिन की है।
परिजन इस घटना से काफी दुखी
यह घटना सऊदी के Asir इलाके के Al Majarda governorate के एक रेस्ट हाउस की है। जैसे ही घरवालों को इस बात का इल्म हुआ उनकी खुशियां मातम में बदल गई। इस मामले में बच्ची के पिता ने अधिक जानकारी नहीं दी है।
बच्ची के लिए स्थानीय मस्जिद में special death prayer किया गया। परिजन इस घटना से काफी दुखी हैं।