- पूरी खबर एक नज़र,एक व्यक्ति ने एक भयंकर काम किया
- इमरजेंसी एग्जिट से निकलकर फ्लाइट के पंखे पर चलने लगा आरोपी
एक व्यक्ति ने एक भयंकर काम किया
गुरुवार को Chicago के O’Hare Airport पर एक व्यक्ति ने एक भयंकर कारनामा कर दिखाया जिसके बाद तुरंत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार जब फ्लाइट रनवे पर धीरे धीरे उतर रही थी तब Escondido, California, के 57 वर्षीय व्यक्ति ने इमरजेंसी एग्जिट से निकलकर फ्लाइट के पंखे पर चलने लगा।
क्रू मेंबर्स तुरंत पहुंचकर उसे बचाने हेतु आवश्यक काम किया
लोगों की जब उसपर नजर पड़ी तो सभी हैरान रह गए। क्रू मेंबर्स तुरंत पहुंचकर उसे नीचे उतारने लगे। यह घटना 4.31am की है। बाद में Chicago पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एयरलाइन ने अपने बयान में बताया है कि सभी को सुरक्षित उतार लिया गया है। सभी ने इस गैरजिम्मेदाराना रवैया की शिकायत की है।