पूरी खबर एक नज़र,
- प्रवासी कामगार पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा
- प्रवासियों के द्वारा अवैध काम किया जा रहा था
प्रवासी कामगार पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है
सऊदी में एक प्रवासी कामगार पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। जिसके बाद उसे सुरक्षा अधिकारियों ने देश निकाला की सजा दे दी है। Ministry of Commerce, Ministry of Energy and the Saudi Standards, Metrology and Quality Organization (SASO) ने इस मामले की जांच की है।
कई गैस स्टेशन पर प्रवासियों के द्वारा अवैध काम किया जा रहा था
बता दें कि जांच में पाया गया है कि कई गैस स्टेशन पर प्रवासियों के द्वारा अवैध काम किया जा रहा था। पता चला कि कई कामगारों के द्वारा पुराना गैस मीटर फिर से ठीक करके ऊंचे दाम में इस्तेमाल किया जा रहा था।
पूर्वी और Jeddah इलाकों के कई गैस स्टेशन की जांच की गई थी जिसके बाद यह बात सामने आई है। अपील की गई है कि इससे जुड़ी शिकायत 1900 पर या मंत्रालय के वेबसाइट पर करें।