पूरी खबर एक नजर,
- 786 को स्पेशल नंबर माना जाता है
- ऐसे नोट की कीमत लाखों में
786 को स्पेशल नंबर माना जाता है
आपको पता होगा कि 786 को स्पेशल नंबर माना जाता है। इसे लोग अपने अपने हिसाब से लकी और पवित्र भी माना जाता है। आपको बता दें कि ऐसे नोट जिनपर 786 लिखा हुआ है उसे लाखों में खरीदा जा रहा है भले ही वह 5 रुपए का ही नोट क्यों न हो।
इसके अलावा ऐसे कई लोग भी होते हैं जिन्हें पुराने या खास तरह के सिक्के और नोट जमा करना पसंद होता है। वह पांच और दस रुपए का नोट भी लाखों में खरीद लेते हैं।
कहीं मिल जाए तो जरूर खरीद लेते हैं चाहे उसकी कीमत लाखों में क्यूं न हो
जैसे कि कई सिक्कों में माता रानी की तस्वीर बनी होती है। जिसे काफी लकी माना जाता है और उसे सब अपने पर्स में रखना चाहते हैं। लोग 786 वाला नोट या माता रानी वाले सिक्के को किसी भी कीमत पर किसी को नहीं देते हैं और अगर कहीं मिल जाए तो जरूर खरीद लेते हैं चाहे उसकी कीमत लाखों में क्यूं न हो। तो अगर आपके पास भी ऐसे सिक्के हैं तो आप लखपति बन सकते हैं। बस आपको इबे जैसी वेबसाइट के जरिए पंजीकरण करके इनकी सेल करनी होगी।
हालांकि, बिना मेहनत के अमीर बनने का रास्ता हमेशा ही सुलभ नहीं हो सकता है। इस बात को ध्यान में रखें।