पूरी खबर एक नजर,
- एयर फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर एक ओमानी नागरिक की जान बचाई
- दूसरे अस्पताल पहुंचाना था जरूरी
एयर फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर ओमानी नागरिक की जान बचाई
एयर फोर्स अक्सर जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद करती है। ओमान रॉयल एयर फोर्स ने चिकित्सा निकासी कर एक नागरिक की जान बचाई है। बताया गया है कि नागरिक की हालत बहुत गंभीर थी और उसे तुरंत इलाज की जरूरत थी।
बताते चलें कि रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रॉयल एयर फोर्स की एक हेलीकॉप्टर ने चिकित्सा निकासी कर एक ओमानी नागरिक की जान बचाई है। व्यक्ति की हालत गंभीर थी और तुरंत उसे मदद पहुंचाई गई।
Muscat Governorate के Khoula अस्पताल में पहुंचाया गया
उस व्यक्ति को South Al Sharqiyah Governorate के Masirah से Muscat Governorate के Khoula अस्पताल में पहुंचाया गया ताकि वहां आवश्यक चिकित्सा दी जा