पूरी खबर एक नज़र,
समय पर रेंट नहीं देते हैं तो उन्हें किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
यहां किया जा सकता है शिकायत
अगर वह समय पर रेंट नहीं देते हैं तो उन्हें किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
संयुक्त अरब अमीरात में कामगारों को यह जानना जरुरी है कि अगर वह समय पर रेंट नहीं देते हैं तो उन्हें किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको जानकर यह ख़ुशी होगी कि किरायदार को दी जाने वाली किसी भी तरह की सेवाओं को काटने का अधिकार मकान मालिक को नहीं दिया जाता है चाहे किरायदार ने समय से किराया चूकाने में असफल ही क्यों न होता है।
वही ARTICLE 34 OF LAW NO. (26) OF THE YEAR 2007 के मुताबिक अगर मकान मालिक को किराया नहीं मिलता है तो वह इस मामले में कानूनी कदम उठा सकता है। हालाँकि, फिर भी ऐसे सात नियम हैं जिनके अनुसार कॉन्ट्रैक्ट ख़तम हुए बिना ही किरायदार को निकाला जा सकता है।
ऑनलाइन फैसला सुनाया जाता है
बताते चलें Rental Dispute Centre में इसकी अर्जी मकान मालिक दे सकता है। इसके लिए कुछ जरुरी कागजात लगेंगे जैसे कि कारण बताव पत्र, Arabic translation के साथ Ejari और Emirates ID की फोटो कॉपी। इसके बाद आवेदक को कुछ शुल्क जमा करना होगा और Provisional and Urgent Affairs Judge के द्वारा ऑनलाइन फैसला सुनाया जाता है।