रंगों के इस त्योहार पर अगर आप चाहते हैं कि किसी भी प्रकार का भंग न पड़े तो होली से पूर्व आने वाले पांच दिनों के भीतर ही अपने बैंक संबंधी काम निपटा लें। अगर आपने बैंक के कामकाज को आज-कल पर टाला तो यह निर्णय आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक होली के पहले से लेकर होली के बाद तक कुल सात दिनों के लिए बंद रहेंगे। साथ ही एटीएम सेवाओं पर भी इसका असर दिखेगा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान के अनुसार नवंबर-2017 से वेतन समझौते में हो रहे अप्रत्याशित विलंब, पांच दिन बैंकिंग सेवा, काम का समय निर्धारण, पेंशन में सुधार आदि की मांग को लेकर 11, 12 व 13 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। हड़ताल से पूर्व 7 और 8 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे।
7 मार्च को माह का दूसरा शनिवार पड़ रहा है और 8 मार्च को रविवार। इसके बाद 9 और 10 को होली का अवकाश रहेगा। होली के बाद 11, 12 व 13 मार्च को बैंकों हड़ताल शुरू हो जाएगी। तीन दिन की हड़ताल के बाद बैंक एक दिन 14 मार्च को खुले रहेंगे और उसके बाद रविवार का अवकाश रहेगा। जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।GulfHindi.com
UAE : Emirates Airline ने यात्रियों के लिए शुरू की नई सेवा, स्टाफ मेंबर को दी जाएगी ट्रेनिंग और आवागमन होगा आसान
Emirates Airline के द्वारा यात्रियों की सहूलियत के लिए नई पहल की शुरुआत की गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि ऐसे यात्री जो...
Read moreDetails