रंगों के इस त्योहार पर अगर आप चाहते हैं कि किसी भी प्रकार का भंग न पड़े तो होली से पूर्व आने वाले पांच दिनों के भीतर ही अपने बैंक संबंधी काम निपटा लें। अगर आपने बैंक के कामकाज को आज-कल पर टाला तो यह निर्णय आपको परेशानी में डाल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक होली के पहले से लेकर होली के बाद तक कुल सात दिनों के लिए बंद रहेंगे। साथ ही एटीएम सेवाओं पर भी इसका असर दिखेगा।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान के अनुसार नवंबर-2017 से वेतन समझौते में हो रहे अप्रत्याशित विलंब, पांच दिन बैंकिंग सेवा, काम का समय निर्धारण, पेंशन में सुधार आदि की मांग को लेकर 11, 12 व 13 मार्च को बैंक बंद रहेंगे। हड़ताल से पूर्व 7 और 8 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे।
7 मार्च को माह का दूसरा शनिवार पड़ रहा है और 8 मार्च को रविवार। इसके बाद 9 और 10 को होली का अवकाश रहेगा। होली के बाद 11, 12 व 13 मार्च को बैंकों हड़ताल शुरू हो जाएगी। तीन दिन की हड़ताल के बाद बैंक एक दिन 14 मार्च को खुले रहेंगे और उसके बाद रविवार का अवकाश रहेगा। जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।GulfHindi.com
गर्मी में 40 डिग्री से ऊपर गया तापमान तो अब 1600 रुपये हर महीने मिलेगा मुआवजा. चालू हुआ हीटवेव योजना.
गर्मी का कहर हर साल बढ़ता जा रहा है। जब तापमान 40 डिग्री पार कर जाता है, तो सड़कों पर काम करने वाली, खेतों में पसीना बहाने...
Read moreDetails