पूरी खबर एक नजर,
- 1 महीने के अंदर देनी होगी खबर
- ICP ने दी जानकारी
ICP ने दी चेतावनी
संयुक्त अरब अमीरात में The Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs & Ports Security (ICP) ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति अपने अमीरात आईडी में किसी तरह का बदलाव करता है तो उसे इस बात की जानकारी आईसीपी को 1 महीने के अंदर ही देनी है।
इतना लगेगा शुल्क
बताते चलें कि डाटा को अपडेट करने के लिए किसी तरह की कागजात की जरूरत नहीं होती लेकिन e-services शुल्क Dhs50 चुकाना होता है। यह भी बताया गया है कि ई सर्विस सेवा के तहत यह सुविधा सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे दी जाती है।
मंत्रालय ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति को अपना फोन नंबर, जरूरी एड्रेस बदलवाना है तो उसका आवेदन नहीं लिया जाएगा अगर व्यक्ति देश से बाहर है। यानी कि आवेदन के वक्त संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद होना जरूरी है।