पूरी खबर एक नजर,
- विजा की वैधता जरूरी
- ठगने वाले एजेंट से बचकर रहें
जांच कर लें वीजा की वैधता
विदेशों में काम पर जाने से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी होता है कि आप को एजेंट ने जो वीजा दिया है वह वैध है या नहीं। कहीं ऐसा न हो कि विदेश जाने की जगह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाएं। कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिस में फर्जी वीजा के केस में प्रवासियों को फंसना पड़ता है जो कि असल गुनाहगार एजेंट होते हैं। इसके अलावा एजेंट वीजा के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं और नकली वीजा थमा कर फरार हो जाते हैं।
ईमेल भी कर सकते हैं
इसीलिए जरूरी है कि वीजा की वैधता कि जांच करें। इसके लिए संबंधित देश के दूतावास में जाकर या फिर ई-मेल करके वीजा की सच्चाई पता लगाई जा सकती है। शिकायत के बाद अधिकारी अपने स्तर पर काम करते हैं और अगर वीजा नगली पाया जाता है तो आरोपी पर कार्यवाही की जाती है।
सभी से अपील की जाती है कि वीजा के नाम पर 20-30 हजार लेकर ठगने वाले एजेंटों से बचकर रहें और खुद को मुसीबत में न डालें।