पूरी खबर एक नजर,
- बच्चों की पहुंच से दूर रखें यह सामान
- कई बच्चे अस्पताल में हुए भर्ती
छोटे बच्चों का रखें ध्यान
अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो उनका खास ख्याल रखना जरूरी है। कई बार माता पिता कामकाजी होने के कारण बच्चों पर उतना ध्यान नहीं रख पाते हैं। खासकर बच्चों में एक आदत को ध्यान में रखना जरूरी है क्योंकि उन्हें जो भी चीज सामने दिखती है उसे उठाकर मुंह में डाल लेते हैं और तुरंत निगल जाते हैं। दुबई Al Jalila Children’s Specialty Hospital के एक्सपर्ट का कहना है कि इस तरह की आदत खतरनाक साबित हो सकती है।
कई बच्चे अस्पताल में हुए थे भर्ती
बताया गया है कि इस साल अब तक करीब 13 बच्चों को इस तरह के मामलों में हॉस्पिटलाइज किया गया है। बच्चे remote controls, calculators, LED lights, घड़ी की बैटरी, magnetic balls आदि उठाकर खा लेते हैं, जिसका अंजाम बहुत बुरा होता है।