पूरी खबर एक नजर,
- बिना परमिट के हज की अनुमति नहीं
- सजा की लिस्ट जारी
हज के लिए परमिट है जरूरी
बिना परमिट के किसी भी व्यक्ति को हज करने की इजाजत नहीं है। General Directorate of Passports (Jawazat) की सीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव कमिटी ने बिना परमिट वाले अवैध लोगों को हज कराने का जिम्मा उठाने वाले लोगों के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है।
दूसरों की मदद में फंस सकते हैं
मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति को इजाजत नहीं है कि वह किसी भी तरह से अवैध व्यक्ति को हज में या उसके ट्रांसपोर्टेशन में मदद करे। ऐसे करने वाले पर सजा का प्रावधान है। आरोपी पर जेल और जुर्माना की सजा तय है।
प्रवासी को देश से निकालने की सजा दी जाएगी। Transportation में इस्तेमाल वाहन को जब्त किया जा सकता है। अधिकारी हर समय इस पर नजर बनाए रखें हैं ताकि कोई भी उल्लंघन ना कर सके।