पूरी खबर एक नजर,
- कस्टम अधिकारियों ने भारतीय नागरिक को पकड़ा
- लाखों का सोना बरामद
भारतीय के खिलाफ सोना तस्करी का केस
IGI Airport के कस्टम अधिकारियों ने भारतीय व्यक्ति के खिलाफ सोने की तस्करी का केस दर्ज किया है। आरोपी दुबई से आया था और बड़े ही शातिर तरीके से लाखों के सोने की ज्वेलरी पर चांदी का पानी चढ़ा दिया था। आरोपी के पास ज्वेलरी के अलावा सोने के सिक्के भी थे।
लाखों का सोना जब्त
बताते चलें कि आरोपी के पास करीब ग्राम सोना जब्त किए गए है। मार्केट में इसकी कीमत 28.72 लाख रुपए बताई जा रही है।
AirCustoms@ IGIA have arrested an Indian national arriving from Dubai, after undeclared silver coated gold ornaments and coins weighting 622 gms valued at 28.72 lakhs were recovered from his person. The gold has been seized. pic.twitter.com/lFDxBP5gNb
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) July 7, 2022
Section 104 of the Customs Act, 1962 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और सारा सामान बरामद कर लिया गया है।