पूरी खबर एक नजर,
कई बार ऐसा होता है कि आपकी फोन पर बैंक कर्मचारी बनकर अनजान व्यक्ति का कॉल आता है ऐसे कॉल्स आपकी निजी जानकारी निकलवाने की फिराक में रहते हैं। याद रखें बैंक या किसी पेमेंट एप्प का कर्मचारी कभी भी किसी ग्राहक को कॉल नहीं करता है। बंगलौर में ऐसी ही कंपनी का पर्दाफाश हुआ है जो बैंक कर्मचारी बनकर ग्राहकों को लूटते थे।
नकली कॉल सेंटर पर छापा
Bengaluru में शुक्रवार को एक नकली कॉल सेंटर पर छापा मारकर पुलिस वालों ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस वाले को करीब दो लाख के सामान मिले हैं। बताया गया है कि पुलिस ने 127 desktops, चार laptops, 150 headphones, 10 internal hard disks, 6 iPhones, तीन luxury cars, दो school vans, एक tempo traveller और ₹18 lakhs कैश बरामद किया है।
पुलिस ने छापा मारा तो सच्चाई का पता चला
बताते चलें कि Whitefield के Gayathri Tech Park के पहली मंजिल पर बनी कंपनी Ethical Info Co Pvt Ltd पर पुलिस ने छापा मारा था। अधिकारियों ने बताया है कि कॉल सेंटर से ज्यादातर विदेशी लोगों को ठगने का काम चलता था। आरोपी बैंक और Amazon कर्मचारी बनकर लोगों के साथ ठगी करते थे। एप्प से वह धोखे से लोगों से अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे।
बैंक कर्मचारी बनकर फोन करते थे
इस कंपनी के अधिकारी बनकर कर्मचारी लोगों को फोन किया करते थे और उनकी निजी जानकारी निकलवा कर पैसा ठगते थे। पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद साइट पर छापा मार दिया जिसके बाद 6 गुजराती लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Fake call center raided by Whitefield police. @dcpwhitefield @AddlCPEast @CPBlr pic.twitter.com/oYmiHtCqcG
— WHITEFIELD PS ವೈಟ್ ಫೀಲ್ಡ್ ಪೊಲೀಸ್ ಠಾಣೆ (@wfieldps) July 8, 2022