संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर से भारत के लिए यात्रा कर रहे प्रवासी भारतीय को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 16 तारीख को कस्टम अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
शाहजहां से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे हुए भारतीय प्रवासी का बैग जब स्कैनर से गुजर रहा था तभी बैग में एक्सरे में कुछ अजीब सी चीजें दिखाई दी. बैग में इस अजीब सी चीज को देखकर कस्टम अधिकारियों ने बैक को थोड़ा और फिर इसे खोला.
बैंग के खुलने के बाद ही पता चला कि इसमें पोलिस किया हुआ सोने के तार रखे हुए थे जिसका कुल भार 2.17 किलो है और मूल्य लगभग 1.12 करोड के आसपास हैं. यात्री को एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर आगे की कार्यवाही की जा रही है.