सऊदी अरब कतर और संयुक्त अरब अमीरात में फिर से प्रवासी लोगों के लिए नौकरियों की भरपूर उपलब्धता होगी. अरब देशों के मुलाकात में दोबारा से अरब देश के सारे प्रमुख प्रोजेक्ट को दोबारा से फुल स्केल में शुरू करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई गई.
सऊदी अरब मेगा सिटी बनाने का ऐलान किया है जो अरबों रुपए की लागत से पूरे विश्व में इकलौता ऐसा मेगा सिटी होगा जो अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे हवा और सूर्य की रोशनी पर टिका हुआ होगा वही साथ ही साथ आम लोगों के लिए सारी सुविधाएं होंगी जो पूरे विश्व में कहीं नहीं मिलेंगे.
इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात में सामान्य कामगार व प्रवासियों को दोबारा से नौकरियों में शामिल करने और उनकी संख्या बढ़ाने के लिए एजेंसियों को कार्य पर लगा दिया गया है.
संयुक्त अरब अमीरात अपने टेक्निकल कार्यों के लिए पूरे विश्व भर से टैलेंट को आकर्षित कर रहा है जिसमे मुख्य रुप से इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग से जुड़े हुए प्रोफेशनल शामिल है. संयुक्त अरब अमीरात ऐसे लोगों को जल्दी वीजा देने का विकल्प तो खोल ही चुका है साथ ही साथ इन लोगों को परमानेंट रेजिडेंट बनाने का भी ऑफर दिया है जो लोग संयुक्त अरब अमीरात के विकास कार्यों में सहयोग करेंगे.
सऊदी अरब ने अमेरिका के साथ बातचीत कर अब तेल उत्पादन को ओपेक देशों के साथ मिलकर बढ़ाने का फैसला किया है इससे उत्पादन के क्षेत्र में भी अवसर बढ़ेंगे और हर दर्जे के कामगारों की जरूरत इस क्षेत्र में भी पड़ेगी.