रेजिडेंशियल इलाके में आग लगने से भगदड़
ओमान में South Al Sharqiyah Governorate में रेजिडेंशियल इलाके में आग लगने से भगदड़ मच गई। Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) ने कहा है कि इलाके में आग लगने के बाद तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई थी।
आग को बुझा लिया गया है
बताते चलें कि CDAA ने अपने बयान में कहा है कि
South Al Sharqiyah में Civil Defence and Ambulance Department की फायर फाइटिंग टीम ने Souq इलाके में लगी आग को बुझा लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिना किसी नुकसान के आग को बुझा लिया गया है। आग से बचने के लिए सभी तरह के एहतियात का पालन करना जरूरी है। नियमों का उल्लंघन आप पर भारी पड़ सकता है।