monkeypox vaccine का प्री रजिस्ट्रेशन शुरू
बहरीन स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार voluntary monkeypox vaccine का प्री रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। मंत्रालय ने बताया है कि सबसे पहले चुनिंदा लोगों को यह वैक्सीन दिया जाएगा।
इन्हें दिया जाएगा सबसे पहले
बताते चलें कि प्रायोरिटी में फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स और जो लोग हाई रिस्क पर हैं उनको रखा गया है। आगे वाली खेप नागरिकों को निशुल्क दी जाएगी।
यहां कराएं पंजीकरण
मंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए यह वैक्सीन देना जरूरी हो गया है। पंजीकरण के लिए (healthalert.gov.bh) या 24/7 hotline 444 पर कॉल कर सकते हैं।