आग को फायरफाइटिंग टीम ने बुझा लिया है
ओमान के Al Dhahirah Governorate में एक घर में लगी आग को फायरफाइटिंग टीम ने बुझा लिया है। आग की घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश करने लगें।
बताते चलें कि Civil Defence and Ambulance Authority ने अपने बयान में बताया है कि Al Dhahirah Governorate की सिविल डिफेंस टीम ने Al-Qurain इलाके में लगे आग को बुझा लिया है।
राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। घर समेत सभी स्थानों पर उन नियमों का पालन करें जो आग से बचने के लिए जरूरी है।