एयरलाइन के द्वारा छूट की घोषणा
Indigo एयरलाइन के द्वारा भारत में कहीं भी यात्रा पर बड़ी छूट का ऐलान किया गया है। आइए, जानते हैं कि आखिरकार एयरलाइन घरेलू रूट्स पर इतना छूट क्यों दिया जा रहा है।
बताते चलें कि एयरलाइन के 16 साल पूरे होने वाले हैं। यही वजह है कि एनिवर्सरी सेल ”Sweet 16” के तहत यात्रियों को तोहफा दिया जा रहा है।
18 अगस्त, 2022 से 16 जुलाई, 2023 के बीच यात्रा पर लागू
भारी संख्या में लोगों ने इस छूट का लाभ उठाया है। 3-5 अगस्त के बीच बुकिंग करने पर ₹1,616 तक में हवाई टिकट भी दिया जा रहा है।
यह छूट 18 अगस्त, 2022 से 16 जुलाई, 2023 के बीच यात्रा पर लागू है जिसके लिए टिकट की बुकिंग 3-5 अगस्त के बीच की गई।