Visitor ID के वैधता को बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू
सऊदी में रह रहे यमनी नागरिकों के Visitor ID के वैधता को बढ़ाने की प्रक्रिया General Directorate of Passports (Jawazat) के द्वारा शुरू कर दी गई है। National Information Center (NIC) की मदद से यह सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
एक्सटेंशन के लिए बकाया शुल्क चुकाना जरूरी
इसके अलावा यह भी बताया गया है कि एक्सटेंशन के लिए बकाया शुल्क चुकाना अनिवार्य होगा। हालांकि, इसके लिए Jawazat ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। सऊदी पोस्ट के जरिए Visitor ID की डिलीवरी की जाएगी।