Indigo विमान में बम होने की खबर
रविवार रात जयपुर से बेंगलुरु जा रही Indigo विमान में बम होने की खबर मिलते ही यात्रियों के साथ केबिन क्रु के होश उड़ गए। विमान Kempegowda International Airport पर लैंड करने वाली थी, तभी flight No. 6E 556 में क्रू मेंबर को टॉयलेट में हिंदी में लिखा हुआ संदेश मिला।
क्या लिखा था?
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में बम होने की खबर दी गई थी। मैसेज हिंदी में लिखा था, “लैंड न करना, इस फ्लाइट में बम है”। इसके बाद तुरंत Central Industrial Security Force (CISF) और the Air Traffic Control unit से संपर्क किया गया।
अनुमति के बाद विमान के सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों और उनके सामान की जांच की गई। उनसे हैंड राइटिंग सैंपल भी लिया गया। हालांकि, यह खबर झूठी निकली लेकिन यह सुरक्षा में चूक अवश्य है। मामले की जांच जारी है।