आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट में सुरक्षा की दृष्टि से कई तरह का बदलाव
संयुक्त अरब अमीरात में आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट में सुरक्षा की दृष्टि से कई तरह का बदलाव किया जाना है। UAE पासपोर्ट और Emirates आईडी की एक नई जनरेशन की सुविधा अब लोगों को जल्द ही मिलेगी।
बता दें कि सितंबर 2022 से Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) नया पासपोर्ट और Emirates आईडी जारी करना शुरू कर देगा।
आइए जानते हैं कि नए जनरेशन में क्या खास बात है
नए जनरेशन के पासपोर्ट नई तकनीक और कॉम्प्लेक्स सुरक्षा व्यवस्था के साथ बनाई गई है ताकि कोई भी जालसाजी में सफल न हो। आइडेंटीफिकेशन पेज पेपर की जगह polycarbonate से बनाए गए हैं। बेहतर गुणवत्ता के लिए three-dimensional tangible elements और लेजर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं नए जेनरेशन के Emirates आईडी में higher chip capacity और non-touch data reading feature की सुविधा है। लंबी समय तक चलने के लिए Polycarbonate का इस्तेमाल किया गया है। जन्म तिथि के साथ प्रमाणित लेजर प्रिंटिंग और Consolidated 3D photo है।