भारी जुर्माना लगाया जाएगा
Saudi Public Decorum Society के वायस प्रेसिडेंट Khaled Abdul Karim ने कहा है कि पब्लिक प्लेस पर अगर कोई बदसलूकी करते हुए पाया जाता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
सामाजिक नैतिकता को न पहुंचाए ठेस
उन्होंने बताया है कि पब्लिक प्लेस पर किसी पर चिल्लाना या तमाशा खड़ा करना कानूनन जुर्म है। आरोपी पर SR100 का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा पब्लिक प्लेस पर कचरा फैलाना, थूकना, लोगों का वीडियो बनाना या फोटो लेने पर SR50 से SR6000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
सभी से अपील की गई है कि पब्लिक प्लेस पर ऐसा काम न करें जो सामाजिक नैतिकता के खिलाफ हो। पकड़े जाने पर कड़ी सजा होगी।