दुबई से लौट रहा प्रवासी गिरफ़्तार.
भारत के नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही एक प्रवासी भारतीय को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रवासी भारतीय दुबई से वापस भारत आ रहा था.
मिला लगभग 2 किलो सोना
पुलिस ने सामान की जांच की और संदिग्ध अवस्था देखने के बाद जब पूरी तहकीकात की गई तब प्रवासी भारतीय के पास से 1964.4 ग्राम के Gold मिले हैं जिसे दिल्ली कस्टम विभाग के द्वारा जप्त कर लिया गया है वहीं यात्री को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
UAE to INDIA Gold Limit जानिए
कस्टम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार व्यक्ति को अभी और जानकारी के लिए हिरासत में रखा गया है और इस पर जांच पड़ताल आगे जारी है. आपको बताते चलें कि दुबई या संयुक्त अरब अमीरात से भारत आने के लिए पुरुष व्यक्ति अधिकतम ₹50000 तक का सोना और महिला अधिकतम ₹100000 तक का सोना अपने साथ ला सकते हैं.
Fine for Dubai Gold limit crossing.
तय किए गए लिमिट से ज्यादा पर व्यक्ति को पहले डिक्लेरेशन फॉर्म भरना पड़ता है और साथ ही साथ तय किए गए इंपोर्ट ड्यूटी और कस्टम चार्ज चुकाना पड़ता है. भारत में सोना लाने के लिए IMPORT DUTY 12.5% हैं.